Video Link - watch video

*महिला समूह ऋण  ( JLG / SHG Loan )* 

***************************************
  किसको मिलेगा ?

*महिला समूह ऋण  माइक्रो एन्टरप्राइज़ /व्यापर /आय उत्पन्न करने वाले व्यवसाय से जुड़ी महिलाओं को मिलेगा*.

*📍लोन किस उद्देश्य के लिए मिल सकता है?*

1. कृषि और पशुपालन के लिए- गाय, भेस, भेड़, बकरी, मुर्गी पालन इत्यादि
2. माइक्रो एन्टरप्राइज़ /व्यापर के लिए - किराना , ब्यूटी पार्लर, सृंगार , सिलाई, किराने की दुकान, कपड़े की दुकान, होटल, सब्जी विक्रेता, स्टेशनरी की दुकान, बेकरी, मनियारी की दुकान, मिट्टी के बर्तनों, हस्तकला, टिफन मेस, जनरल स्टोर इत्यादि
3). ज़ेरॉक्स केंद्र, डीटीपी केंद्र और अन्य सेवा से संबंधित व्यवसाय

*📍VLE भाई लोन के लिए कैसे लोगों को ढूंढे?🤔*
1). 18 और 60 वर्ष की आयु के बीच विवाहित महिला जो किसी भी व्यवसाय से जूडी हो
2).5-10 सदस्य के समूह बना कर और पारस्परिक गारंटी ले सकति हो
3). एक ही  धानी / वार्ड / कॉलोनी में न्यूनतम 5 साल और उसी घर में 2 साल से रह रही हो
4). 2 से अधिक कंपनी का ऋण चालु नहीं होना चाहिए और चल रहे ऋण का बकाया 60000 / - से अधिक नहीं हो

*📍ग्राहकों से क्या सवाल करें? 🤔*

1). क्या Customer किसी भी व्यवसाय से जुड़ी है या नहीं
2). क्या दूसरी किसी कंपनी से माइक्रोफाइनेंस (महिला समूह लोन ) ले चुकी है जैसे- Bandhan / Ujjivan/Bharat Financial/ Equitas/ Fullerton/Gram Vidyal / Janalaxmi , Axis Bank etc. किसी भी समय 2 से अधिक कंपनी का ऋण नहीं होना चाहिए और चल रहे ऋण का बकाया 60000 / - से अधिक नहीं होना चाहिए।
3). समूह जिम्मेदारी में ऋण लेने में इछुक हो
4). ऋण लेने का उद्देश्य क्या है?

*📍क्या दस्तावेज चाहिए 🤔*
1). सही नाम और पते के साथ मूल मतदाता कार्ड
3). Customer के हाल ही में लिया गया 2 सिंगल रंगीन फ़ोटो 
4). हाल ही में लिया गया 2  रंगीन जॉइंट फ़ोटो पति पत्नी के साथ

मुख्य सवाल जबाब ग्राहक से व फायदा
1 कोई फ़ाइल चार्ज नहीं है 
2. कोई बीचोलीय सिस्टम नहीं है
3. कोई बीमा चार्ज नहीं है ,
4. बीमा बैंक आपने आप करेगा
5. जीतने पैसे आपके आएंगे उतने के उतने आपको नगद मिलेगे
6. हर महीने metting करवाने की जरूरत नहीं होगी
7. किस्त कोई भी एक अकेला ग्रुप का सदस्य बैंक मे जाकर के जमा करवा सकता है 

उपर दी गई जानकारी के अनुसार, अपने ग्रहकों का चयन करें. इससे अधिक जानकारी के लिए, आपके एरिया के HBG/JLG लोन मैनेजर से संपर्क करें. 

धन्यवाद..

self help group loan kaise milega,shg loan,csc se self helf group loan ke liye kaise apply kare,csc se loan ke liye kaise apply kare,self helf group loan 2021,csc se self helf group loan,csc se self help group registration,csc se self help group code,csc se self helf,csc se selfhelf,csc se self help group loan,csc se self help group loan kaise le,csc se self help group loan kaise liya jata hai,csc se self help group loan kaise milega, self help group code for csc registration, self help groups for csc, self help group official website, how do i register a self help group, self help group loan application form, self help group website, self help group registration form, invalid shg code,