Full Information  - 

Form Online Apply  - 


नमस्कार दोस्तों तो जैसा कि आप सभी को पता है राजस्थान सरकार द्वारा एक नई सर्विस लांच की गई है अनुप्रति कोचिंग  योजना 

👉तो यह योजना क्या है

👉 इस योजना का आवेदन किस प्रकार से होगा

👉 कौन-कौन इस योजना में आवेदन कर सकता है 

👉इस योजना की पात्रता क्या है 

👉दस्तावेज क्या लगेंगे 

वह सारी जानकारी आज के पोस्ट में आप देख सकते हो

 

👉सबसे पहले हम बात कर लेते अनुप्रति योजना है क्या

   तो देखिए दोस्तों विभिन्न प्रोफेशनल कोर्स एवं नौकरियों के लिए आयोजित होने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी उत्कृष्ट ढंग से करवाने एवं समान अवसर प्रदान करने के लिए जनजातीय क्षेत्रीय विकास सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग तथा अल्पसंख्यक मामलात विभाग के लिए मुख्यमंत्री अनूप्रीति कोचिंग योजना वर्ष 2021 से प्रारंभ की गई है इसके लिए कुछ दिशानिर्देश दिखाएंगे

👉दस्तावेज क्या लगेंगे 

      1 आवेदक का आधार कार्ड 

      2 मुल निवास प्रमाण पत्र

     3 आय प्रमाण पत्र

     4 EWS या जाती प्रमाण पत्र

     5 प्रवेश परीक्षा उत्तर्ण करने का प्रमाण पत्र

     6 शिक्षण संस्था मे प्रवेश लेने की प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि

     7 शपथ पत्र

     8 मोबाइल नंबर

     9 पासपोर्ट साइज फोटू

इस योजना में कौन आवेदन कर सकता है

   इस योजना के तहत sc.st.obc MBC minority एवं ews वर्ग के वे छात्र छात्रा पत्र होंगी जिनके परिवार की वार्षिक आय रुपए 800000 प्रति वर्ष से कम हो या उनके माता-पिता राज्य सरकार के कार्मिक होने पर पर मैट्रिक का लेवल 11 का तक का वेतन प्राप्त कर रहे हो

→  योजना के तहत विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी हेतु विवेकी जा सकने वाली राशि कोचिंग की अवधि एवं छात्र छात्राओं की न्यूनतम योग्यता निम्नानुसार रहेगी

→  नोट सबसे ध्यान देने वाली बात     

       परीक्षार्थियों की मेरिट का निर्धारण उक्त तालिका में वर्णित न्यूनतम योग्यता 10वीं अथवा 12वीं में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा निर्धारण के समय 10वीं तथा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में सीबीएसई द्वारा प्रदत प्रतिशत को 0.9 से गुणा किया जाएगा जबकि आरबीएससी द्वारा बोर्ड के द्वारा 10वीं 12वीं प्राप्त प्रतिशत को यथावत रखा जाएगा

 

→  क्या और कितना लाभ मिलेगा

     प्रतिष्ठित संस्थानों से कोचिंग करने वाले छात्र-छात्राओं को आवास भोजन इत्यादि के लिए वर्ष में रुपये 40000 की अतिरिक्त राशि उपलब्ध करवाई जाएगी वह शर्तें उन्हें कुछ कोचिंग के लिए अपना आवाज छोड़कर किसी अन्य शहर में इस कोचिंग के लिए आ कर रहना पड़े वह रुपये 40000 की अतिरिक्त राशि का संबंधित विभाग द्वारा भी इसी उद्देश्य के लिए किया जा सकता है यदि विभाग द्वारा एसएस कोचिंग के लिए आवास भोजन इत्यादि की व्यवस्था की जा रही हो

 

→  प्रतिष्ठित संस्थानों का तात्पर्य निम्नानुसार होगा

 

   →  1 यूपीएससी द्वारा आयोजित सिविल सर्विस परीक्षा हेतु ऐसे संस्थान जिन्होंने पिछले 5 वर्षों में से कम से कम 3 वर्षों में इन प्रवेश परीक्षाओं में प्रथम 100 मे से तीन स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में कम से कम 3 विद्यार्थियों के चयन में अपनी सीधी भूमिका निभाई हो

→  2 राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित अधिनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा हेतु ऐसे संस्थान जिन्होंने पिछले 3 वर्षों में से कम से कम 2 वर्षों में इन प्रवेश परीक्षाओं में प्रथम 100 स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में से कम से कम 5 विद्यार्थियों के चयन में सिद्धि भूमिका निभाई हो

 

→  3 इंजीनियर मेडिकल परीक्षा हेतु ऐसे संस्थान जिन्होंने पिछले 8 वर्षों में कम से कम 5 वर्षों में इन प्रवेश परीक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों में से कम से कम 5 अभ्यर्थियों के चयन में सिद्धि भूमिका निभाई हो

 

→  4 प्लेट परीक्षा हेतु ऐसे संस्थान जिन्होंने पिछले 8 वर्षों में कम से कम 5 वर्षों में इन प्रवेश परीक्षाओं के प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों में कम से कम 5 अभ्यर्थियों के चयन में सिद्धि भूमिका निभाई हो

 

👉5 एसटी वर्ग के छात्र छात्राओं हेतु इस योजना का संचालन जनजातीय क्षेत्रीय विकास विभाग द्वारा एससी ओबीसी एमबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के छात्र छात्राओं के लिए योजना का संचालन सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग तथा माइनॉरिटी के छात्र छात्राओं के लिए योजना का संचालन अल्पसंख्यक मामलात विभाग द्वारा किया जाएगा

 

👉6 इन विभाग द्वारा जिला पर लक्षित किया जाकर इच्छुक अभ्यर्थियों से समय-समय पर आवंटित लक्ष्य अनुसार प्राप्त आवेदन पत्रों की मेरिट निर्धारित कर कौन सी की व्यवस्था चयनित संस्थानों द्वारा कराई जाएगी विभागों द्वारा प्राप्त आवेदनों में से छात्र-छात्राओं का कोचिंग हेतु चयन करते समय यह प्रयास किए जाएंगे जने होंगे जिससे कुल लाभार्थी में कम से कम 50% लाभार्थी छात्राओं इच्छुक एवं पात्र छात्राओं के आवेदन हेतु कर्म आने पर छात्राओं के लिए इस प्रकार निर्धारित स्थानों पर को छात्रों को कोचिंग कराई जा सकेगी

 

👉7 विभिन्न संस्थानों द्वारा कोचिंग के परिणामों का निर्धारित नियमित रूप से विश्लेषण कर यह सुनिश्चित किया जाएगा कि छात्र-छात्राओं को अच्छी से अच्छी कोचिंग उपलब्ध हो सके तथा इस पूरे प्रयास से अच्छे परिणाम आ सके

 

👉वर्तमान में जनजाति विकास विभाग द्वारा संचालित चिकित्सा एवं तकनीकी अनीति आईआईटी प्रवेश परीक्षा पूर्व कोचिंग योजना एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग तथा अल्पसंख्यक मामलात विभाग द्वारा संचालित अनुप्रति योजना के स्थान पर नई मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना संचालित की जाएगी

 

👉9 जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग तथा अल्पसंख्यक मामलात विभाग द्वारा पूर्व में इन परीक्षाओं के लिए कोचिंग हेतु चलाई जा रही योजना के तहत नहीं कोचिंग नहीं प्रारंभ की जाएगी तथा केवल उन छात्र-छात्राओं की कोचिंग इन पुरानी योजना के तहत कराई जा सकेगी जिसमें ना तो या तो कोचिंग प्रारंभ हो सकती हो अथवा कोई प्रारंभ करने के लिए कार्य दिए जा चुके हो

 

👉10 इस योजना के संचालन हेतु सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग नोडल विभाग आवेदन प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए ऑनलाइन आवेदन ए सिंगल साइन ऑन पोर्टल यानी कि अशोक पर नोडल विभाग द्वारा प्राप्त किए जाएंगे प्रतिष्ठित संस्थानों अन्य संस्थानों का एंप्लॉयमेंट नोडल विभाग द्वारा पारदर्शी के माध्यम से किया जाएगा इसके समानता एवं कार्यकारी विभाग भी आवश्यकता अनुसार प्रतिष्ठित संस्थानों अन्य संस्थानों के लिए स्वतंत्र होंगे


👉 नोट - पुरी जानकारी के लिए आप PDF डाउनलोड कर सकते हो -  download



anuprati Yojana, anuprati yojana kya hai, anuprati yojana rajasthan,anuprati yojana 2021,anuprati coaching yojana rajasthan,anuprati yojana scholarship 2021,anuprati yojana online form,anuprati coaching yojana form online kaise bhare,anuprati coaching yojana form online apply, how to apply anuprati coaching yojana form,anuprati coaching yojana kya h,anuprati coaching yojana,anuprati coaching yojana aavedan kaise kare,anuprati coaching yojana rajasthan, anuprati coaching yojana scheme,